Sunday, August 26, 2018

देश के सम्मान से बड़ा नहीं है, राहुल गाँधी और उनका परिवार | रंजना देब |






























कांग्रेस और महिला सुरक्षा

राहुल गाँधी ने जर्मन के हेम्बर्ग में भाषण में समस्त भारत के पुरुष समाज को कलंकित करते हुए कहा की “भारत में पुरुष महिलाओ का सम्मान नहीं करते इसलिए भारत में महिलाओ के प्रति हिंसा बढ़ रही है और भारत में महिलाये असुरक्षित है” l अन्तराष्ट्रीय मंच से विपक्ष के अध्यक्ष का यह भाषण निहायत ही शर्मनाक है l मैं राहुल गाँधी के विचार से असहमति के बाद भी कभी उनके निजी जीवन के बारे में नहीं लिखती l वह विपक्ष के अध्यक्ष होने के नाते सम्मानीय है उनकी निजी जीवन को लेकर सोशल मीडिया पर लिखना उनके साथ साथ देश के गौरव को भी कम करने जैसा ही है l पर राहुल गाँधी ऐसे राजनेता है जिन्हें सम्मान रास नहीं आता l राहुल गाँधी का सम्मान अपने देश से बड़ा नहीं है, वह देश को कलंकित करने में अमादा रहते है तो हमे भी उनके और उनकी पार्टी के कुछ कलंकित अध्याय पर नज़र डालनी चहिये l


अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश को कलंकित कर आये इस व्यक्ति के कुकर्म को यह सोचकर  कभी नही लिखा की राहुल गाँधी को कलंकित करने का मतलब अपने देश के नेता की सोशल मीडिया पर छवि ख़राब करना ठीक नहीं है, पर अब राहुल गाँधी के बारे में क्या सोचना जब उन्होंने भारत को कलंकित करने का ठेका ले ही लिया तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि उनकी और उनकी पार्टी का महिमा मंडन करें l

राहुल गाँधी पर गंम्भीर आरोप है की उन्होंने शराब के नशे में धुत होकर अमेठी गेस्ट हाउस में अपने इटालियन दोस्तों के साथ मिलकर कांग्रेस के कार्यकर्ता बलराम सिंह की बेटी सुकन्या का सामूहिक बलात्कार किया l इतना घृणित कलंक का दाग राहुल गाँधी के माथे पर लगा है l सुकन्या की माता FIR लिखवाने गयी पुलिस ने नही लिखी तो घर में ही प्रेस कांफ्रेंस करके सारा मामला मीडिया को बताया, कोई करवाई न होने पर सुकन्या को लेकर सोनिया गाँधी के पास आयी, अम्बीका सोनी, सलमान खुर्शीद और उस समय की वुमन कमीशन की चीफ गिरिजा व्यास से मिली पर सुकन्या को न्याय नहीं मिला l अब किस मुंह से राहुल गाँधी महिला सुरक्षा की बात करते है l सुकन्या का पूरा परिवार गायब है l अगर राहुल गाँधी पर झूठा  इल्जाम लगा है तो उन्नाव केस को वो सच होने का दावा कैसे कर रहे है ? अपने कुबुद्धि और कुतर्क से उन्नाव केस का अन्तराष्ट्रीय मंच पर जिक्र करने के पीछे क्या मंशा थी ? काल के गर्भ में क्या है कोई नहीं जनता, अगर सुकन्या कांग्रेस के काल सुब्रमण्यम स्वामी जी को मिल गयी तो राहुल गाँधी को अपनी सुरक्षा करना ही मुश्किल हो जायेगा l स्वामी जी ने कुछ दिन पहले ही राहुल गाँधी पर कोकीन का नशा करने का आरोप लगाया था और यह भी कहा था की डोप टेस्ट में फ़ैल हो जायेगा l इस बात पर सभी कांग्रेसी नेताओं ने मौन स्वीकृति दी l अगर ऐसा नहीं होता तो एक भी कांग्रेसी ने इस बात का खंडन क्यों नहीं किया और न ही राहुल गाँधी ने मानहानि का मुकदमा किया, जबकि कांग्रेस में एक से धुरंदर वकील है l उनके कारनामे क्या बताएं ?

कांग्रेस की भूमिका महिला सशक्तिकरण में विश्वस्तरिय है l कांग्रेस नेता मनु सिंधवी भारत में एक ऐसे महान शक्सियत हुए हैं कि उनका बखान करने की ताकत मेरी कलम में नहीं है l जुडीशियेरी का एग्जाम पास करना आसान नहीं पर कांग्रेस ने महिलाओ को जज बनना इतना आसान कर दिया की आज तक दुनिया में कोई देश यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया और शायद ही तोड़ पाए l यह तरीका सिर्फ महिलाओ के लिए सुरक्षित रखा है l कांग्रेस महान नेता मनु सिंघवी खुद एक वकील है पर उनका नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा की वह खुद वकील होकर महिलाओ को जज बनाते है l वह भी सुरक्षित बंद कमरे में l पता नहीं उन्होंने कितने जज बनाये पर उनकी ड्राईवर की कृपा से सोशल साइट्स पर एक ही सीडी देश के जनता को देखने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ l बेरिस्टर मनु सिंधवी के शान में कुछ शब्द लएबद्ध हुए हैं ......

“कांग्रेस का महिला सुरक्षा का क्या करे बखान l 
बंद कमरे में महिला को जज बनाये मनु सिंघवी महान l
यह है कांग्रेस का शान, देखो कांग्रेस का शान l”


इसी तरह से महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा का बोझ उठाये कांग्रेस ने खूब कार्य किये हैं l कांग्रेस के राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा ने भंवरी देवी नाम की महिला का सशक्तिकरण किया था जिसके चर्चे उस समय बहुत दूर दूर तक हुए थे, पहले भावरी देवी के साथ रंगीन पल गुजारे, सेक्स सीडी बनाई, जब भंवरी देवी अपना अधिकार ज़माने लगी तो अपहरण करवा कर फिर हत्या करवा दी l इसे कहते है महिला सुरक्षा l 

एन. डी. तिवारी तो कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता हैं l वह राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहे l वह मेरे लिए आदरणीय और सम्मानीय है मुझे उनके बारे में लिखते हुए बिल्कुल  अच्छा नहीं लग रहा है, पर किसी कुल में कलंक का जन्म होना जैसे कुलविनाश का कारण बनता है ऐसे ही किसी दल का मुखिया अगर विवेकहीन हो तो उस दल को उसका परिणाम भुगतना पड़ता है l एन डी तिवारी 90 साल के उम्र में अपने 34 साल के नाजायज पुत्र को पुत्र का अधिकार दिया और उसकी माँ से शादी रचाई l 84 की उम्र में आंध्रप्रदेश के राज्यपाल रहते हुए उनकी एक सेक्स विडियो ने सियासत में हंगामा मचा दिया था l तिवारी जी अधेड़ उम्र में तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में महिलाओ का सशक्तिकरण करते हुए और उनको सुरक्षा प्रदान करते हुए साफ़ दिख रहे थे l इसके बाद तिवारी जी को इस्तीफा देना पड़ा l उनकी उम्र ऐसी है की यहाँ महिलाओं के लिए उनका योगदान का विश्लेषण करना अच्छा नहीं लग रहा है l

कांग्रेस के राजस्थान के मंत्री बाबूलाल नागर पर महिला को नौकरी देने का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप है l एच वाई मेथी कांग्रेस की मंत्री को महिला की मदद के बदले नाजायज़ फायदा उठाने के कारण इस्तीफा देना पड़ा था l

कांग्रेस MLA सुशील शर्मा ने अपनी पत्नी नैना साहनी की हत्या कर के तंदूर में जला दिया, यह कहानी तंदूर कांड के नाम से जानी जाती है l कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अपनी तीसरी पत्नी की हत्या के आरोप में कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं l

कांग्रेस के 70 वर्षीय नौजवान नेता दिग्विजय सिंह की चर्चा किये बिना यह अध्याय अधुरा रह जायेगा, उनके चर्चे तो भारत के हर स्मार्ट फ़ोन में मौजूद थे l किस तरह अमृता नामक एक छोटी सी पत्रकार को दूरदर्शन के सर्वोच्च पद तक पहुचाने में उनकी भूमिका रही यह बात किसी से छुपी नहीं है, वो तो भला हो उस लैपटॉप ठीक करने वाले का जिसकी वजह से उनका यह कीर्तिमान लोगों के सामने आया, किस मेहनत के साथ उन्होंने अमृता को शक्ति देते हुए फोटोज क्लिक किये थे, बाद में उन्होंने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अमृता से शादी करनी पड़ी l इनके बारे में बहुत सारी कहानियां हैं मगर दिग्विजय सिंह की शक्सियत उनके "टंच माल" वाले बयान से समझ आ जाती है l  

दिल्ली के दामिनी बलात्कार कांड पर बोलते हुए कांग्रेस की महिला नेता रेणुका चौधरी ने कहा था की बलात्कार तो होते रहते हैं l इस तरह के हजारों महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के किस्से कांग्रेस से जुड़े हैं l संजय गाँधी की चर्चा शुरू करुँगी तो देश का फिल्म जगत, मंत्रिमंडल, दूतावास और दिल्ली के बहुत से कॉलेज जमीन में जज़्ब हो जायेंगे l नेहरु जी की चर्चा न ही करे तो अच्छा है l

इस तरह किसी की निजी जीवन के अध्याय को खोलने से वह व्यक्ति जिससे इस लेखन का कोई लेना देना नही वह भी कलंकित हो रहा है सिर्फ राहुल गाँधी की कुबुद्धि के कारण l इसलिए यहाँ निजी जीवन पर टिप्पणी को मै यहीं विराम देती हूँ l इस तरह किसी की भी निजी जीवन के बारे लिखना मेरे लिए अनुचित है, पर राहुल गाँधी जिन्हें एक प्रेस कांफ्रेंस में बोलना नहीं आता पर अन्तराष्ट्रीय मंच पर भारत विरोधी बोल बोलने में उन्हें कोई दिक्कत नही होती l भारत के प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोये राहुल गाँधी मारे-मारे फिरते है कि कैसे भी सत्ता मिल जाये, जब यह सत्ता में थे संसद में सो कर दिन काट रहे थे l 

राहुल गाँधी कभी किसी तर्क वितर्क में हिस्सा नही लेते क्यूंकि उन्हें तर्क वितर्क का अर्थ पता नहीं, इसलिए वह कुतर्क से काम चलाते है l वह किसी भी मंच पर अपने कुतर्क देकर चले जाते और कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता उसे जाएज़ ठहराने की कोशिश करने में लग जाते हैं l ऐसे कुतर्की को कुतर्क से ही जवाब देना होगा l


अगर राहुल गाँधी ऐसे ही देश को कलंकित करते रहे तो राहुल गाँधी के परिवार के कलंकित अध्याय को रोज़ लिखा जायेगा l 

-Reminiscences of the Nehru Age- M.O. Mathai.
-The Life of Indira Nehru Gandhi – Katherine Frank, 
-Sonia Gandhi - her life, Her Lies, Her Manipulation – Subramaniayn Swami


मुझे सिर्फ इन पुस्तक से कुछ कलंकित पन्नो को बार बार सोशल मीडिया पर लिखना पड़ेगा l राहुल गाँधी की छवि देश से बड़ी नहीं है, देश को कलंकित करने वाले को आइना दिखाना जरुरी है l जब उनके परनाना नेहरु, दादी इंदिरा गाँधी, संजय गाँधी और माँ सोनिया गाँधी पर लिखे हुए कलंकित अध्याय बार बार सोशल मीडिया पर तांडव करेंगे तो भविष्य में राहुल गाँधी को कुलकलंक के नज़र से ही देखा जायेगा l

शाहबानो एक उम्रदराज महिला थी उनके साथ राहुल गाँधी का पिता राजीव गाँधी ने क्या किया ? कितनी सुरक्षा दी गयी शाहबानो को ? आज राहुल गाँधी खुद तीन तलाक पर क्या कर रहे  है यह पूरे देश को पता है l

आज भी महिला सुरक्षा के नाम पर कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओ को मुस्लिम पुरुष के समानता देना तो दूर की बात है, उन्हें उनके सामने खड़े होने लायक भी नहीं छोड़ा l आदमी जब मर्जी औरत को तलाक दे सकता l फिर जब मर्जी हलाला करा सकता है, किसी के भी साथ l हाल ही में दो नए मामले सामने आये हैं कि शौहर ने पहले बीवी को तलाक दिया फिर अपने बाप से हलाला करवाया कोई महीनो रखने के बाद बाप ने छोड़ा तो फिर बेटे से शादी हुई उसके बाद पता चला की महिला गर्भवती है तो उसने बाप की पत्नी, अपनी बीवी को बाप के नाजायज औलाद के कारण रखने से मना कर दिया, अब महिला कोर्ट का चक्कर काट रही है l

दूसरा मामला यह है कि पहले पति ने अपनी पत्नी को 3 बार तलाक दिया और बारी-बारी बाप भाई मौलबी सबसे हलाला करवाया l अभी फिर तलाक दिया है तो महिला कोर्ट की शरण में है l मुस्लिम महिलायों की यह दयनीय स्तिथि देखते हुए भी इन महिलाओ की सुरक्षा के लिए आगे आना तो दूर की बात है, इस मुद्दे पर तो कांग्रेस पार्टी ने संसद ही ठप्प कर दी थी l

जब से सत्ताहीन हुए है, तब से राहुल गाँधी अपनी समझ के हिसाब से सत्ता हथियाने का जो रास्ता आसान दिख रहा है वही कर रहे है l राहुल गाँधी देश के लिए घातक है इन्हें सिर्फ मनोरंजन के दृष्टी से ना देखे l यह देश विरोधी कार्य सुनियोजित तरीके से कर रहे है l देश के जनता निष्पक्ष होकर सोचे की क्या राहुल गाँधी देश से बढकर है ?

रंजना देब ||                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                              

2 comments:

  1. राहुल गांधी के बारे में लिखे दोनों लेख अच्छे हैं।और कुछ लोगों को पढ़ने के लिए बोला।सबकी प्रतिक्रिया "सुंदर लिखा है"ऐसी ही आयी है।

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत धन्यवाद् l यह एक सत्य है, जितना ज्यादा लोगों को बताया जाये उतना अच्छा है l

    ReplyDelete

Kapil sibal

सुनो सुनो देवी सज्जनों सुनो सिब्बल की कहानी कांग्रेस की पोल खोलने को जब सिब्बल ने ठानी सुनो! सुनो कहानी... गली गली में शोर है, राजीव गाँध...