बीबीसी न्यूज़ हिंदी के कुछ पत्रकारों को विशाल औऱ समृद्ध भारत में सिर्फ गन्दगी, कूड़ा-कबाड़, गरीबी-भुखमरी, जातिवाद, दंगा, असहिष्णुता ही दिखाई देती है, जैसे एक खूबसूरत स्वस्थ शरीर में मक्खी नहीं बैठती, अगर उसी शरीर में घाव हो तो भाग कर वहां बैठ जायेगी, सुन्दर फूल खुशबु देखकर मक्खी भाग जायेगी औऱ कूड़ा कबाड़ मलमूत्र वाले स्थान को तलाशते हुए इधर उधर भागती रहती है, सुवर साफ स्वच्छ स्थान से परेशान हो जाता है औऱ गन्दी नाली कीचड़ देखते ही वहां घुस जाता है, ऐसी ही पारखी नज़र है कुछ BBC के पत्रकारों की ! यह पत्रकार विश्वस्तर पर भारत को कलंकित करते है, इन पत्रकारों का एक प्रमुख कार्य विश्व प्रसिद्ध राजनेता नरेंद्र मोदी औऱ भारत के बहुसंख्यक हिन्दुओं का विरोध विश्वस्तर पर करना है, यह लोग कांग्रेस औऱ राहुल गाँधी के विरोध में कभी नहीं बोलते शायद इसलिए की कांग्रेस तो शुरू से ही हिन्दू विरोधी है और उसी संस्कारों से सुसज्जित राजकुमार भी अपने परिवार और पार्टी की परंपरा आगे बढ़ा रहे हैं l
हमारे देश के युवाओं को देश विरोधी बीबीसी के पत्रकारों पर नज़र रखना चाहिए ! इन पत्रकारों से सावधान रहे यह लोग हिन्दू हिंदी हिंदुस्तान के विरोधी है ! रंजना देब
No comments:
Post a Comment